भागलपुर, मार्च 12 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी के पास एनएच 27 पर मंगलवार की शाम करीब 7 बजे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी पहचान कर ली गयी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तकरीबन आधे घंटे तक बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। मृतका की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना निवासी सुरेन्द्र सुतिहार की पत्नी गीता देवी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि नरपतगंज थाना निवासी सुरेन्द्र सुतिहार की पत्नी गीता देवी (45 वर्ष) अपने छोटे पुत्र के साथ एक बाइक से धर्मपट्टी में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में धर्मपट्टी के पास एनएच 57 किनारे बाइक से उतरने के क्रम में सिमराही की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स...