भागलपुर, जून 2 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता सरकार द्वारा पॉलिथीन की बिक्री पर प्रतिबंध के बाद भी बड़े पैमाने पर पॉलिथीन की उपयोग की जा रही है। जिससे विभिन्न तरह के दुकानों से घरेलू सामान लेकर घर में आने के बाद उसे कूड़ा में फेंक दिया जा रहा है। जिस कूड़ा को घरों से उठाकर गांव के बाहर खेतों में फेंकने से किसानों को खेती के लिए अब मुसीबत बन गया है। यह समस्या गांव के नजदीक के किसानों के खेतों में अधिक पैदा हो रही है। किसान गुलची यादव, राम मोहन मंडल, संजय महतों , कृष्णा कुमार ने बताया कि खरीफ खेती का रोहिणी नक्षत्र चल रहा है। धान का बिछड़ा डालने के बाद धान की रोशनी का काम भी शुरू होगा। ऐसे में खेतों में कूड़ा के साथ फेके गए पॉलिथीन हवा से खेतों में बिखर गए हैं। जिससे खेतों की जुताई के दौरान लाख चुनने के बाद भी मिट्टी में दब जाने की संभावना बनी रह...