भागलपुर, मई 3 -- छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में गांव के ही दो लोगों ने बुजुर्ग 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर पर कुदाल से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार हेतु उसे सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण जख्मी की नाजुक स्थिति रहने पर प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया गया। जख्मी के पुत्र नरेंद्र कुमार ने थाना को लिखित आवेदन दिया है और मारपीट के आरोपियों पर समुचित कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाया है। आवेदन में बताया है कि प्रमोद साह एवं रंजीत कुमार ने बाल दाढ़ी बनाने के बहाने उनके पिता को बुलाया था, जहां पुर्व की दुश्मनी के कारण उक्त दोनों के द्वारा उनके पिता के सिर और कमर के नीचे कु...