सुपौल, अक्टूबर 4 -- मरौना, एक संवाददाता। हररी पंचायत के गिदराही वार्ड सात में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सीएचसी मरौना में कराया गया। बताया जा रहा है कि पहले पक्ष के सतेंद्र कुमार महतो गुरुवार की आधी रात पेशाब करने घर से बाहर निकले तो देखा कि एक वाइक पर सवार दो युवक तेजी से दक्षिण दिशा में गए और कुछ दूर जाकर लौट गये। सत्येंद्र घर के पास पेड़ के अंधेरे मे सड़क पर बाइक खड़ी कर दोनों गायब हो गये। जैसे ही दोनों युवक बाइक के पास आये तो सत्येंद्र ने पूछताछ की और हिदायत देकर भगा दिया। बाइक चालक रामसुदिन महतो अपने घर गया और परिजनों के साथ सतेन्द्र के घर पंहुचकर उनके पिता से मारपीट करने की शिकायत की। बदला लेने की बात कहकर चला गया। शुक्रवार दोपहर सतेन्द्र एक दुकान पर बैठा था। इसी क्रम मे...