भागलपुर, अप्रैल 26 -- छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या चार में शराब के नशे में घर चढ़कर गाली गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक महिला और उसके दो बेटे जख्मी हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। जिसके बाद परिजनों के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर जख्मी संतोष शर्मा ने शुक्रवार को थाना में लिखित आवेदन दिया और दोषियों के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है कि वह रात्रिकाल अपने दरवाजे पर बैठकर भोजन कर रहा था। इसी दौरान दीपक शर्मा पिता स्व जगदीश शर्मा शराब के नशे में चदरा को पीटते हुए गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने हथौडे से सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए। मारपीट के क्रम में दी...