भागलपुर, फरवरी 23 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के जरौली गांव स्थित बाबा विशाल नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से चल रही है। जिसको लेकर मंदिर का रंग रोहन एवं डेकोरेशन वगैरह का काम युद्ध स्तर पर जारी है। प्रखण्ड क्षेत्र के नगर सहित जरौली, दिघीया आदि गाँव के शिवालयों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व आने में अब 2 दिन शेष हैं। फाल्गुन महीने की कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। शिव भक्तों के लिए यह शिवरात्रि काफी महत्व रखती है। हर बार की तरह इस बार भी हर- हर महादेव के जयकारे गूंजेंगे। लोग अलग-अलग तरीकों से शिव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। पर्व को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के मंदिरो में विशेष पूजा की तैयारी की जा रही है। कहा क...