भागलपुर, मार्च 19 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत के वार्ड 9 में मंगलवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। जिसकी पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 महादलित टोला निवासी दिनेश मरीक(50) के रूप में हुई है।घटना के संबंध में मृत परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक अपने कार्य से दिन के 3 बजे तेकुना पंचायत के इमामपट्टी स्थित आदिवासी टोला गये थे। देर शाम छह बजे तक जब मृतक दिनेश घर वापस नहीं लौटा तो उसका बड़ा लड़का उसे खोजने आदिवासी टोला गया। जहां उसके पूछने पर जानकारी मिली कि दिनेश आया तो था लेकिन लंगडा के सीटी रिक्शा से कुछ लोगों के साथ वापस घर लौट गया।मृतक का लड़का ई-रिक्शा वाले को पहचान लिया। उसने फोन कर ई-रिक्शा वाले से अपने पिता के बारे में जानकारी ली जिसके बाद दिनेश व अन्य सभी साथी प्राथमिक...