भागलपुर, अप्रैल 27 -- सुपौल। सदर प्रखंड के मरीचा गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में गणपति , माता पार्वती एवं कार्तिकेय भगवान की प्रतिमा का स्थापना को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। 30 अप्रैल 2025 को होना है ।कलश यात्रा मरीचा गांव से लेकर नगर परिषद के विभिन्न मंदिरों होते हुए प्रतिमाओं का नगर भ्रमण किया गया । कलश यात्रा में करीब 1200 से ऊपर नर नारियों ने भाग लिया । कलश यात्रा मरीचा शिव मंदिर से निकलकर भेलाही राम जानकी ठाकुरबाड़ी होते हुए सुपौल बड़ी दुर्गा स्थान ,गांधी मैदान दुर्गा स्थान , माल गोदाम काली मंदिर , व्यापार संघ स्थित ठाकुरबारी होते हुए सोनक स्थित बजरंगबली मंदिर होकर प्रतिमा प्रतिष्ठा यज्ञ स्थली मरीचा शिव मंदिर के प्रांगण में कलश यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया । मालूम हो कि 30 अप्रैल को प्रतिमा स्थापित किया जाएगा ।मौके ...