सुपौल, जनवरी 20 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। छोटे एवं बड़े यात्री वाहनों में मनमाना किराया वसूली से जहां यात्री परेशान है, वही रोष भी पनप रहा है। अनाप-शनाप यात्री किराया से खासकर निम्न वर्ग एवं विद्यार्थियों को खासी मुश्किलें हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि करजाईन बाजार से सिमराही का भाड़ा ऑटो में 30 रुपये तो बस में 25 से 30रुपये ले रहे हैं, जबकि करजाईन से सिमराही की दूरी 10 किलोमीटर है। वहीं सिमराही से डुमरी चौक की दूरी 15 किलोमीटर के करीब हैं, जबकि यात्रियों से 50रुपये तक वसूल लिए जाते हैं। साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी डॉ रमेश प्रसाद यादव, मुखिया ललिता देवी, उप प्रमुख शंकर गुरमैता, पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वर मरीक, संजय गोईत, बेचन बैठा आदि लोगों ने बताया कि बेरोजगारी बढ़ गई है। ऊपर से महंगाई चरम पर है। ऐसे में यात्री भाड़ा की मनमा...