सुपौल, दिसम्बर 3 -- मरौना, एक संवाददाता। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेलही ,मध्य विद्यालय रसुआर तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर का बीडीओ रचना भारतीय ने बुधवार को निरीक्षण किया गया । इस दौरान बीडीओ रचना भारतीय ने मुख्य रूप से छात्र -छात्रा की उपस्थिति बढ़ाने तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु सभी शिक्षकों से आवश्यक विमर्श किया गया तथा आवश्यक मार्गदर्शन और निदेश दिया गया ।मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की गई । इस दौरान निर्माणाधीन उच्च माध्यमिक रसुआर के भवन का भी निरीक्षण किया गया, उपस्थित कनीय अभियंता को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...