सुपौल, नवम्बर 1 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से करजाईन एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दिन हो या रात कभी बारिश की फुहार तो कभी मूसलाधार से लोग सड़क पर नहीं निकल पा रहे हैं। किसान का खेती भी नहीं हो पा रहा है। जमीन गहरा हो या ऊंचा चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। हर तरफ बाढ जैसा दृश्य दिखने लगा है। गांव की सड़क से लेकर शहर तक की सड़क पानी से घिरा हुआ है। नदी- नाले के साथ खेती योग्य जमीन में जलजमाव के कारण फर्क कर पाना मुश्किल हो गया है। जिससे कि आम मानव के जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। खास कर क्षेत्र के किसानों में धान की फसल को लेकर किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है तेज हवा के कारण धान की फसल जमीन पर गिर चुका है वही किसान चक्रधर मेहता, अरविंद राण, शिवनंदन म...