सुपौल, अगस्त 4 -- कुनौली , निज प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव होने के साथ ही रविवार की रात में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से जहां गर्मी से बेहाल हो चुके लोगों को राहत मिली । वहीं धान के पौधे लिए अमृत की बारिश हुई। इस भीषण गर्मी के बीच जिस तरह से बारिश की शुरूआत हुई है अगर दो-तीन दिन और अगर बारिस हो गई तो यह किसानों के फसल के लिए संजीवनी साबित होगी। अभी तक बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरारें फटी हुई थी और धान के पौधे सूख रहे थे। लेकिन इस बारिस ने तो धान की रंग ही बदल डाली । किसानों की माने तो बारिश एक सप्ताह तक लगातार बारिश होगी तो धान की फसल को बहुत फायदा होगा। शनिवार के शाम से ही मौसम में बदलाव हुआ हैं। पूरे रात आसमान में काले घने बादल छाए रहे और बूंदा- बूंदी वर्षा हो रही थी । इस दौरान मध्यम हवा के साथ कुछ देर के अंतराल में बिजली चमकने ...