सुपौल, जुलाई 3 -- त्रिवेणीगंज। थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के गजहर वार्ड 2 में बीते रविवार को भूमि विवाद में एक व्यक्ति के गोली लगने से हुए मामले में पुलिस ने गजहर निवासी हरिचंद साह के आवेदन पर 15 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने दी। हरिचंद साह ने पुलिस में दर्ज केस में कहा है कि गांव के प्रेम सागर ने उनके मित्र मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही पंचायत के गांव जयपुरा वार्ड 2 निवासी दिलीप कुमार पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। दर्ज केस में हरिचंद ने नामजद लोगों पर घर में घुसकर 50 हजार रुपए नगद, जेबर और गेंहू लूटने का भी आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर दो सदस्यीय एफएसएल की टीम भी घटना का अवलोकन किया है। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रव...