सुपौल, अप्रैल 14 -- सुपौल, निज संवाददाता। विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे राज्य सहित सहरसा, मधेपुरा, सुपौल में पिछले दिनों आई आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में पके हुए गेहूं, मक्का और मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि किसान अपने व अपने परिवारों का भरण-पोषण, बच्चों की पढाई-लिखाई, बेटी की शादी के लिए खेती पर ही आश्रित रहते हैं। ऐसे में किसानों के पास कुछ नहीं बचा है। कोसी क्षेत्र में छोटी जोत के किसान अधिक संख्या में है और जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन कृषि है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री से आग्रह किया है कि अपने स्तर से जांच कराकर किसानों के हित के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुदान स्वरुप फसल क्षति मुआवजा दिलाने की दिशा में कारगर कदम उठाएं ताकि क...