सुपौल, मार्च 11 -- पिपरा। सुपौल से अररिया के बीच नई रेल लाइन निर्माण के दौरान लक्ष्मीपुर के ईदगाह के पास बने पुलिया को निर्माण कंपनी द्वारा बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीण स्थल पर पहुंच कर अपना विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है किपिपरा स्टेशन से निकल कर त्रिवेणीगंज की ओर जाने वाली रेल लाइन को लेकर मिट्टी भराई कार्य अंतिम चरण में है, लेकिन पिपरा पंचायत और सिमरिया पंचायत की तरफ से बह कर आने वाली बरसात के पानी निकासी को लेकर रेल विभाग द्वारा व्यवस्था नहीं की गई है। इससे बड़े भूभाग का पानी रेल लाइन बन जाने रूक जाएगा। इसका नुकसान बड़ी आबादी को उठाना पड़ेगा। लोगों ने इसकी शिकायत डीएम करते हुए इसके निदान की मांग की है। लोगों ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि रेल परियोजना के तहत हो रहे कार्य को लेकर रेल लाइन निर्माण के...