भागलपुर, फरवरी 12 -- निर्मली, एक संवाददाता। पुलिस ने नगर के वार्ड 7 स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे एक ग्लैमर बाइक पर लदे 120 बोतल देसी नेपाली शराब जब्त किया है। हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भुतहा होते हुए मरौना की ओर एक युवक अपने ग्लैमर बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे अंडरपास के पास पहुंचा। कुछ देर बाद बाइक सवार तस्कर वहां आ पहुंचा। पुलिस वाहन को देख युवक बाइक व शराब छोड़ भाग निकला। पुलिस ने तस्कर को खदेड़ा लेकिन घनी आबादी का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक पर लदे बोरी की तलाशी ली तो उसमें 120 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि बाइक व शराब को विधिवत जप्त करते ...