सुपौल, नवम्बर 10 -- करजाईन बाज़ार, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को करजाईन थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।थानाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमें ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं करनी चाहिए जिससे समाज में अशांति का माहौल उत्पन्न हो। कुछ असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैलाने की ताक में रहते हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कहीं किसी तरह का अनहोनी की शंका हो तो तुरंत पुलिस को फोन करें। बताया कि चुनाव के दौरान अफवाहों से बचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...