सुपौल, जून 2 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के कुमियाही में छापेमारी कर 14.400 लीटर नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के कुमियाही में छापेमारी की, जहां जरैला निवासी संजय नामक व्यक्ति चोरी-छिपे नेपाली शराब बेच रहा था। पुलिस ने मौके से ही 14.400 लीटर नेपाली शराब बरामद तो कर लिया, लेकिन तस्करी संजय पुलिस छापेमारी की भनक पाते ही मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...