सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचिये और बंपर मतदान कर सरकार बनाने में सहयोग करिये। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित सभी 1880 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है, इसलिए किसी भी प्रकार से डरने या फिर घबराने की कोई बात नहीं है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिले की जनता को संदेश देते हुए कहा है। उन्होंने कहा है कि जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन की ओर से सभी शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा में कुल 188...