सुपौल, अप्रैल 23 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय की ओर से 24 अप्रैल को संयुक्त श्रम भवन में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं। जिला नियोजनालय में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला को लेकर अलग-अलग काउंटर तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नियोजन मेला में करीब डेढ़ दर्जन कंपनी शामिल हो रही है। इसमें 50 फीसदी रोजगार जिले में ही उपलब्ध कराया जाएगा। सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन होगा। 1000 से अधिक पदों इसके माध्यम रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभाग से संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर भी अलग-अलग काउंटर तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि नियोजन मेला में सबसे पहले हेल्प डेस्क काउंटर और एनसीएस पोर्टल रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया ...