सुपौल, दिसम्बर 23 -- पिपरा, एक संवाददाता। पिपरा प्रखंड क्षेत्र की रामनगर पंचायत अंतर्गत कोशलीपट्टी वार्ड तीन में नहर किनारे एक करीब 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर के किनारे शव पड़ा देखा, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर पिपरा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं, जिससे उसकी शिनाख्त में परेशानी हो रही है। पुलिस आसपास के थानों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सूचना भेजकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार शव नहर...