भागलपुर, फरवरी 4 -- निर्मली, एक संवाददाता। शहर में मंगलवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ तिलयुगा नदी व विहुल नदी में विसर्जित की गई। विभिन्न पूजा पंडालों से मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकली गईं। विसर्जन जुलूस में नगर भ्रमण तिलयुगा नदी किनारे स्थित घाटों पर पहुंचा, जहां मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। पूरे दिन मां की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा। मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दिखा। जयकारे लगाते हुए तमाम शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा के पीछे नाचते-गाते युवकों की टोली माता के जयकारे के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन को लेकर सभी चौक चौराहों पर प्रशासन की तैनाती दिखी। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने ...