सुपौल, जुलाई 24 -- वीरपुर, एक संवाददाता। सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार क़ो नगर क्षेत्र में साफ सफ़ाई को लेकर जागरूकता फैलाने कि दृस्टि से एक विशेष सफाई अभियान कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार , उप मुख्य पार्षद, एवं अन्य पार्षदों की उपस्थिति में चलाया गया । जिसके अनर्गत गोल चौक, मुख्य मार्ग, थाना रोड, बस स्टेण्ड, अस्पताल रोड आदि मार्ग मे साफ सफाई कि गई। कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार नें बताया कि हमारा उद्देश्य है कि नगर क़ो साफ सुथरा कैसे बनाया जाय, इसके लिए नगर के सफाई कर्मी एव आम लोगो क़ो भी जागरूक होने कि जरूरत है, तभी नगर क़ो बेहतर एव सुंदर बनाया जा सकता है। हमारी कोशिश है कि सप्ताह मे एक दिन इस प्रकार कि कार्यक्रम आयोजित हो ताकि नगर का सुंदर स्वरूप बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...