सुपौल, नवम्बर 7 -- सुपौल, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महिला औद्योगिक संस्थान में पढ़ाई कर रहे सभी छात्राओं (नए वोटर्स ) को 11 नवंबर को अपने नजदीकी मतदान केंदो पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें पहली बार बने वोटर को पहला वोट देश के लिए के तर्ज पर चुनाव के दिन उत्सव के माहौल मे अपने परिवार और अपने संबंधियों को भी इस महापर्व में शामिल होकर अपना वोट देने के लिए जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अंजू कुमारी , जिला समन्वयक एलएसबीए सोनम कुमारी , प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र शैलेश कुमार, कॉलेज के प्राचार्य, प्रखंड कोऑर्डिनेटर एल एस बीए कंचन कुमारी, कॉलेज कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी एवं छात्राएं मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...