सुपौल, अगस्त 18 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिले के कई मंदिरों में शनिवार की रात श्रीकृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव मनाया गया। दूसरे दिन रविवार को भी महोत्सव भव्य और दिव्य वातावरण में मना। कर्णपुर दक्षिणबारी टोला में शनिवार रात धूमधाम से जन्मोत्सव मना। वहीं उत्तरबारी टोला में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जगतपुर युवा शक्ति की टीम ने 30 फीट ऊंचे मटका को फोड़कर जीत दर्ज की। उसने परसरमा को हराया। विजेता टीम को आयोजन समिति की तरफ से 11 हजार का पुरस्कार दिया गया। उधर, आयोजन को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। भेलाही के श्रीकृष्ण राधा मंदिर में भी महोत्सव के बाद पूजा-अर्चना हुई। सुरेश यादव के नेतृत्व में यहां मेला भी लगा है। सांदीदन, विजय विमल, मनोज यादव, मिथिलेश आदि आयोज को सफल बनाने में जुटे थे। उधर, छातापुर प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीकृ...