सुपौल, फरवरी 28 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न होने के बाद गुरुवार से जिले के दो केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की काम शुरू हो गया है। 8 मार्च तक इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए सुपौल हाई स्कूल और हजारी प्लस-2 हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन को लेकर जिला प्रशासन की और से कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी परीक्षक सहित मूल्यांकन केंद्र मे तैनात सभी कर्मी और अधिकारी सुबह 8 बजे तक केंद्र में प्रवेश करेंगे। 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक पाली में इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन किया जाएगा। अगर निर्धारित समय में मूल्यांकन पूर्ण नहीं होता है तो 6 बजे तक मूल्यांकन काम चल सकता है। मूल्यांकन केंद्र में किसी भी अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए केंद्र पर...