सुपौल, जनवरी 15 -- मरौना, एक संवाददाता।नदी थाना क्षेत्र के बसबिट्टी चौक पर गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोर ने एक जेनरल स्टोर की दुकान को निशाना बनाया। दुकादार पीड़ित राम नारायण यादव ने बताया चोर ने पहले बिजली कनेक्शन काट दिया। उसके बाद सीसी कैमरा को तोड़ डाला उसके छत के ऊपरी एस्बेस्टर तोड़ कर दुकान के अन्दर प्रवेश किया। दुकान से 12 हजार नगदी, बैटरी इन भरटर के साथ साथ अन्य कीमती समान चुरा लिया। घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाया है। थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है छानवीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...