भागलपुर, मई 3 -- सुपौल। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में 5 मई से 15 मई तक विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि 28 अप्रैल को किशोर न्याय अनुश्रवण समिति पटना उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिव्यांग बच्चों के लिये प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता एवं विभिन्न हितधारकों की सहायता से प्रखंड स्तरीय कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन 5 मई से 15 मई तक किया जाएगा। इसको लेकर चिकित्सकों की टीम भी गठित कर दी गयी है। बताया कि जिला स्तरीय अनुश्रवण ,मूल्यांकन चिकित्सीय दल में डॉ .जाहिद अख्तर, डॉ .ठाकुर प्रसाद, डॉ .चंदन कुमार व डॉक्टर अभिषेक बच्चन शामिल है।सिविल सर्जन कार्यालय सभागार, ...