सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले की पांच विधानसभा निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर में दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर रविवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता 11 नवंबर यानी मंगलवार को वोट डालेंगे। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। जिले के 15 लाख 39 हजार 242 मतदाता इस बार सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इनमें आठ लाख आठ हजार 795 पुरुष और सात लाख 30 हजार 433 महिला मतदाता शामिल हैं। इधर, बीएसएस कॉलेज में बने मतगणना हॉल में 14 नवंबर को विधानसभावार मतगणना होगी। इस बार चुनावी तारीखों के बीच पर्व-त्योहार और मोंथा तूफान के प्रभाव से प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी बाधित हुआ। अब जबकि रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया है तो सभी प्रत्याशिय...