सुपौल, जून 2 -- जदिया। पुलिस ने शनिवार की शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुड़िया पंचायत के वार्ड 8 के आशीष कुमार, वार्ड 3 के रूपेश कुमार एवं जयप्रकाश मुखिया शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर केस दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...