सुपौल, अक्टूबर 9 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए डीएम सावन कुमार ने एक बार फिर 7 अक्टूबर को पत्र जारी कर दो दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की पठन पठान को बंद करने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में तटबंध के भीतर पांच प्रखंड के 64 स्कूल और 139 आंगनबाड़ी केंद्र की पठन-पाठन 9 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दिए गए है। यह जानकारी 7 अक्टूबर को डीएम सावन कुमार की ओर से आदेश जारी किये जाने के बाद डीपीओ प्रवीण कुमार ने इसकी जानकारी दी है। डीपीओ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिले के 64 विद्यालय 9 अक्टूबर तक पठन-पाठन बंद कर दिया गया है ! इस संबंध में आईसीडीएस डीपीओ प्रभारी डीपीओ अंजू कुमारी ने बताया कि सुपौल सदर प्रखंड के 39,किशनपुर प्रखंड के 72, सारागढ़ भपटियाही प्रखंड के 13, निर्मली प्रखंड के 3 और मरोना प्रखंड के 12 आं...