सुपौल, सितम्बर 8 -- पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की रतौली पंचायत के नवटोल वार्ड चार स्थित पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार की देर शाम बालक का शव कब्जे में लिया। मृतक बालक की पहचान थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के नवटोल गांव निवासी महादेव मंडल के सात वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम बालक घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर एक गढ्ढे के पास खेल रहा था। उसी दौरान बारिश होने के कारण बच्चे का पैर फिसल गया। जब तक आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तब तक वह गहरे पानी में चला गया था। गहरे पानी में काफी देर तक रह जाने के कारण बालक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बालक के पिता म...