सुपौल, नवम्बर 16 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बलुआ में डीडीटी का छिड़काव नहीं होने के कारण लगातार मछरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले प्रखंड की ओर से पंचायत के विभिन्न वार्डों में डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता था। लेकिन काफी दिनों से डीडीटी छिड़काव नहीं होने के कारण मछरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने लगी है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत में डीडीटी छिड़काव करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...