भागलपुर, फरवरी 11 -- सुपौल। जिला मत्स्य कार्यालय के सभागार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट योजना के तहत मत्स्य विपणन किट वितरण कार्यक्रम में डीएम कौशल कुमार भाग लिया। जिलाधिकारी द्वारा बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना- टू के द्वारा मत्स्य व्यवसाय से सीधे जुड़े 20 मत्स्य विक्रेताओं को मत्स्य विपणन किट तथा मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट जिला के विभिन्न अंचल के 20 मत्स्य विक्रेताओं को मत्स्य विपणन किट वितरण किया गया। मछली उपभोक्ताओं को ताजा स्वच्छ मछली की उपलब्धता के साथ आधुनिक साज-सज्जा एवं उच्च मनोबल के साथ उपलब्ध कराना। योजना के तहत कुल 1लाख 90 हजार का 90 प्रतिशत अनुदान देय है। कार्यक्रम में शंभु कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला मत्स्य कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बिहार कोशी बेसिन विका...