सुपौल, जून 25 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के स्टेशन चौक मंदिर के पास से एक ट्रॉली बैग से 26 किलो गांजा बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण तस्कर गांजा से भरा ट्रॉली बैग को लावारिस हालत में छोड़कर फरार होगया। अब पुलिस शहर के स्टेशन चौक कर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर तस्कर का पता लगाने में जुटी है। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस शहर में नाकाबंदी की थी। इसी क्रम में स्टेशन चौक मंदिर के पास एक लावारिस हालत में ट्रॉली बैग पर नजर पड़ी। काफी देर तक ट्रॉली के पास कोई शख्स नहीं आया तो शंका हुई। इसके बाद ट्राली को जब्त कर उसे खोला गया तो उसमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस की माने तो बरामद गज की कीमत करीब 4 लाख से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...