भागलपुर, फरवरी 11 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार के जेपी चौराहे के पास एनएच 27 (पुराना 57) पर बना डिवाइडर वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित होता दिख रहा है। मंगलवार को आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने बताया कि जेपी चौराहे के पास एनएच 57 पर करीब 200 मीटर तक तकरीबन तीन फीट ऊंचा और दो फीट चौड़ा डिवाइडर बना दिया गया है। जिस कारण क्रॉसिंग करते समय अचानक डिवाइडर सामने आने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो देते हैं। कई बार ट्रक, पिकअप के अलावा बाइक चालक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल होते हैं। लोगों ने एनएचआई विभाग के अधिकारियों को जांच कर डिवाइडर हटाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...