भागलपुर, मई 2 -- सुपौल। देश में पहली बार जातीय जनगणना के ऐतिहासिक निर्णय पर युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्साह मार्च निकाला। शुक्रवार को जदयू कार्यालय से लोहिया चौक से स्टेशन चौक तक उत्साह मार्च निकाला गया। इसमें मुख्य रूप जिला जद यू अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित रहे । वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता की जीत, और सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताया। उत्साह मार्च में युगल किशोर अग्रवाल , भगवान चौधरी, रामचन्द्र यादव, जगदीश प्रसाद यादव ओमप्रकाश यादव, जदयू प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ,खुर्शीद आलम,हरिमोहन विश्वास, राजकुमार साह ,,कंचन जायसवाल , पूनम पासवान, गजेश यादव, सागर यादव, राहुल ठाकुर, रणधीर विश्वास, उगन मंडल,आरिफ शेख,प्रशांत ...