भागलपुर, मई 3 -- त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें देश में आगे होने वाली जनगणना को जाति जनगणना के तौर पर कराने का फैसला किया गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भू कुमार गुप्ता सुमन, वसंत शर्मा, सत्यनारायण सोनी, गोपाल उपाध्याय, मनीष अग्रवाल आदि ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट के यह फैसला ऐतिहासिक है। इन नेताओं ने जाति जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला उन नेताओं के लिए सबक है जो जाति जनगणना का राग दशकों से सत्ता में रहकर अलापते रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी सरकार की नियत पर शक करते हुए जाति जनगणना पर केवल राजनीति करते रहे उनके हाथ अब खाली हो चुके हैं। अब देखना होगा कि आगे ये लोग कौन सा राजनीतिक प...