सुपौल, अप्रैल 18 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। छातापुर प्रखंड के के ठूठी पंचायत के वार्ड 11 मंडल टोला में पिछले दस दिनों से जले ट्रांसफार्मर को विभाग ने बदल दिया है। इससे लोगों में खुशी है। ट्रांसफार्मर जले रहने से लोगों को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर हिन्दुस्तान ने 16 अप्रैल के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आई। विभाग ने 16 अप्रैल को जले ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सेवा बहाल कर दी। ग्रामीण मनोज मंडल, लालो देवी, चंद्रकांती देवी, रेणु देवी, अंजली देवी, रंजू देवी, लीला देवी, विनीता देवी, रीता देवी, सीता देवी, भगिया देवी, काली मंडल, बच्चा मंडल, ताराचंद मंडल, शंभु मंडल, जगमोहन मंडल, कुलानंद मंडल, सुगानंद मंडल आदि ने हिन्दुस्तान और बिजली विभाग के इस पहल की सराह...