सुपौल, जनवरी 20 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना उत्तर पंचायत के खुशियाली से हथियागार जाने वाली सड़क जर्जर बना हुआ है। सड़क मे इस कदर गड्डा बना हुआ है की वाहन हिचकोले लेते है इतना ही नही वाहन चालक को सड़क मे खाई देखकर वाहन पलटने का डर बना रहता है फिर भी लोग अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क पार करते है जबकि सड़क निर्माण भी कराया गया था लेकिन सड़क इस कदर बनाया गया की निर्माण के कुछ दिनों बाद ही आधी सड़क टूटकर खाई मे तब्दील हो गया। और धीरे धीरे सड़क मे गड्डा बनता ही गया इसके कारण सड़क पर बाइक लेकर भी जाने मे डर सताते रहता है। लेकिन सड़क की मरम्मती का कार्य नही कराया जाता। जबकि मनरेगा योजना के तहत सड़क की ढलाई कराया गया था लेकिन निर्माण के साथ सड़क की ढलाई टूटकर खाई मे तब्दील हो गया। इसके बाद सड़क के पार्ट वाइज पुन योजना मद से मिट्टी भराई एक गड्डा मे कराया गया रा...