सुपौल, अक्टूबर 13 -- वीरपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत मे सालो पूर्व बना जर्जर जल मीनार कभी भी किसी बड़े खतरे का कारण बन सकती है। जल मीनार का खंभा झड़ने लगा है, जल मीनार एक दिशा मे झुकता दिख रहा है। नगर पंचायत की ओर से निर्मित इस जल मीनार की देखभाल नहीं हो पा रही है, जिससे इसकी स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। हाल के दिनों में ही इस परिसर में चार करोड़ के आसपास की राशि से पीएचईडी कार्यालय एवं निरिक्षण भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई है। यह जल मीनार इसी परिसर मे होने से स्थिति और भी भयावह हो सकती है। जल मीनार के एक ओर पीएचईडी का सहायक अभियंता का कार्यालय है तो दूसरी ओर मानसरोवर झील है, दोनों ओर से लोगो कि आवाजाही है। नगर पंचायत वार्ड 13 निवासी एमके झा कहते हैं कि अगर यह उपयोग के लायक है तो इसकी मरम्मत कर उपयोग में लाना चाहिए। नहीं तो इ...