सुपौल, दिसम्बर 18 -- मरौना, एक संवाददाता। जदयू सदस्यता अभियान को लेकर गुरुवार को रविंद्र कुमार रामण स्टेडियम मे जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक हुई इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत ने की। बैठक की मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र पर यादव थे। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओ की पार्टी है और कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है कार्यकर्ता ही लोगो के बीच रहते है और उनकी समस्या से अपने नेता तक पंहुचाने का काम करते है। लगातार जनता भी जदयू पर भरौसा जताने का काम किया। और उनका जो पार्टी के प्रति विश्वास है उसे टूटने नही देना हम सबो की जिम्मेदारी है। पार्टी की सदस्यता अभियान मे सभी कार्यकर्ताओ को पूरी लगन के साथ काम करना है और जदयू के सदस्यता अभियाना को सफल बनाना है। मौके पर जिला महा सचिव ओमप्रकाश यादव, खुर्शीद आलम, जिला...