सुपौल, जून 26 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता की अध्यक्षता में पिपरा खुर्द में महादलित प्रखंड अध्यक्ष सीताराम शर्मा के आवास पर हुई। इसमें बूथ जीतो तो चुनाव जीतो कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का तेजी से विकास हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी वर्गों के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाकर सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है। मौके पर प्रदेश पदाधिकारी मुकेश जैन, जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र भंडारी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष किशन मंडल, जिला महासचिव सु...