सुपौल, अप्रैल 30 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की आतंवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत सुबह से ही सभी व्यवसाईयों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर तक बंद रखा। इसके कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बजरंग चौक से लेकर डहरिया पुल के बीच हाई स्कूल चौक, ब्लाक चौक, बस स्टैंड, कचहरी चौक, मुख्य बाजार और दुर्गा मंदिर चौक तक सभी दुकानें बंद रही। इस बीच सार्वजनिक धर्मशाला में व्यवसाई संघ के प्रखंड अध्यक्ष केशव कुमार गुड्ड की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें व्यवसायिययों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम ...