भागलपुर, मई 12 -- सुपौल। पूर्णिमा के अवसर पर 50वीं चरण पादुका यात्रा निकाली गई। सदर प्रखंड स्थित लक्ष्मीनाथ गोसांई कुटी परसरमा में मुख्य पुजारी दिनेश बाबा को पादुका अर्पण की गई। यात्रा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के साधना स्थल खजुरी से पांव पैदल की गई। यात्रा 32 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में तय करते हुए सुबह 5:15 बजे शुरू होकर दिन के 12 बजे समाप्त हुई।पिछले 9 वर्षों से पूर्णिमा के अवसर पर चरण पादुका यात्रा आयोजित की जा रही है। कोरोना महामारी के समय 1 वर्ष एकादशी को यह यात्रा की गई, जो अब महीने की दोनों एकादशियों कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष और पिछले 1 वर्ष से पूर्णिमा पर आयोजित हो रही है। इस यात्रा का समापन फाल्गुन पूर्णिमा को तय किया गया है। मालूम हो कि 50 वर्ष पूर्व अधिकांश लोग पादुका खराऊं धारण करते थे, जो अब धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर ह...