भागलपुर, अप्रैल 14 -- त्रिवेणीगंज। गर्मी में नगर परिषद ने अब तक सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं की है। त्रिवेणीगंज शहर अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य बाजार है, लिहाजा आसपास के क्षेत्रों से सैंकड़ों लोग बाजार करने पहुंचते हैं। सम्पन्न लोग बाजार से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं, लेकिन गरीब, मजदूर, महिलाएं, बुजुर्ग पानी के लिए भटकते रहते हैं। लोगों ने मुख्य पार्षद से सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...