भागलपुर, फरवरी 22 -- निर्मली । एक संवाददाता शहर के खाद मंडी में शुक्रवार की शाम एक खड़ी ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रक के चालक केबिन में रखे सीट और कुछ कपड़े जल गए। स्थानीय लोगों ने बताया की खाद मंडी में ट्रक खड़ी कर चालक ट्रक में ही गैस सिलेंडर पर खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई। आग की लपटे देख बड़ी संख्या स्थानीय दुकानदार घटनास्थल पर पहुंचे। दुकानदारों ने अपने सहयोग से आग पर काबू पा लिया। लोगो ने बताया कि एक बड़ा हादसे होने से बचा है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...