सुपौल, अप्रैल 20 -- सुपौल, निज संवाददाता। एसएसबी सीमा चौकी नरपतपट्टी के जवानों ने शनिवार की रात इंडो-नेपाल सीमा पर कोसी नदी के किनारे से बालू की रेत के नीचे छिपाकर रखे गए गांजा की बड़ी खेप बरामद किया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सूचना मिली थी तस्करों द्वारा भारी मात्रा में सीमा पिलर संख्या 221 से लगभग चार किमी भारत में स्पर संख्या 2400 के सामने नदी के उस पार रेत के बीच मादक पदार्थ छिपा कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि सूचना की पुष्टि होने के बाद नदी क्षेत्र की घेराबंदी के लिए नाका दल का गठन किया गया। इसके बाद जवानों को रात को चिन्हि्त स्थान के लिए रवाना कर आसपास के क्षेत्र की छानबीन शुरू की गई। आधे घंटे के बाद जवानों ने ब...