भागलपुर, फरवरी 1 -- निर्मली । एक संवाददाता कोसी प्रजेक्ट स्थित निरीक्षण भवन में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, एनडीए गठबंधन के संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर व सभी दल के जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक के अध्यक्षता जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष नथुनी मंडल ने किया। एनडीए गठबंधन के संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि 7 फरवरी को एनडीए के जिला सम्मेलन की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। एनडीए का सम्मेलन राघोपुर प्रखंड के लखीचंद उच्च विद्यालय के परिसर में होगा। सम्मेलन में प्रदेश एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद एवं विधायक भाग लेंगे।। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की जाएगी। बताया कि एनडीए सम्मेलन में कम से कम दस हजार लोग भाग लेंगे। बैठक में जदयू जिलाध्...