भागलपुर, मई 3 -- करजाईन बाजार । एक संवाददाता करजाईन बाजार स्थित शुक्रवार की रात एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया। इसमें दो किराना दुकान और एक दवा दुकान एवं एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें शामिल है।। किराना व्यवसाय उपेंद्र साह एवं चंद्र देव साह और दवा व्यवसाय राम भजन मेहता एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर मेहता ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे लोग रात में 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए ।सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा एक साथ चार दुकान का ताला टूटा हुआ था। देखते ही देखते हम लोगों का होश उड़ गया। फिर सभी दुकानों को चेक किया गया तो देखा एक उपेंद्र साह के किराना दुकान से चार डबास सिगरेट और पांच डब्बा राजनिगंधा तथा तीन हजार नगदी ले गया। किराना दुकान से कुछ भी ले जाने में असफल रहा। एवं तीसरा राम भजन मेहता ने बताया कि मेरे दवा दुकान...